अडानी ग्रुप को एक बड़ा झटका



 एफपीओ (फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर) वापस लेने का मसला क्या है। गौतम अडानी का बयान अडानी इंटरप्राइजेज में बुधवार को फिर से भारी गिरावट देखी गई है। अडानी ग्रुप की अपनी ही  कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज के ₹200000000 एफपीओ को वापस ले लिया है। गौतम अडानी ने एफपीओ को वापस क्यों लिया इसकी वजह उन्होंने खुद ही बताया।

एफपीओ वापसी की वजह


बुधवार को यह बात सामने आई कि अरबपति गौतम अदानी एफपीओ वापस लिए हैं, इस खबर ने लोगों को चौंका दिया।

साथ ही गौतम अडानी ने यह भी कहा कि निवेशकों को उनकी पूंजी को वापस कर देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बाजार में

हो रहे हलचल को देखते हुए एफपीओ के साथ आगे बढ़ना मूल रूप से ठीक नहीं होगा। हमें सब को देखते हुए चलना है

सबकी भलाई के लिए सोचना है इसलिए हम फ़पीओ को वापस लेते हैं और इस से संबंधित विनिमय को भी समाप्त करते

हैं।


एफपीओ क्या कहलाता है


एफपीओ की पूरी नाम का बात करें तो फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर होता है। दूसरे शब्दों में इसे सेकेंडरी ऑफरिंग भी कह

सकते हैं। शेयर मार्केट के अंतर्गत लिस्टेड कंपनियों द्वारा प्रस्तुत किया जाता है। इसके अंतर्गत जो कंपनी है वह पूंजी को

जमा करने के लिए नए शेयर और वर्तमान निवेशकों को नए निवेशक को जारी करता है।


निवेशिकों के प्रति गौतम अडानी का आभार


अरबपति गौतम अडानी ने निवेशिकों की सराहना करते हुए और उनके प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए कहा कि मेरे

इस जर्नी में निवेशकों ने बड़ी दिलेरी से मेरा साथ दिया है मुझे यह एक्सेप्ट करना होगा कि मैं अपने जीवन काल में जो भी

कुछ कम ज्यादा छोटा बड़ा प्राप्त कर पाया हूं  वह इनके बदौलत ही।

 

फिर से एक भारी गिरावट

अडानी इंटरप्राइजेज को बुधवार के दिन करीब 35% की गिरावट हुई है। अडानी पोर्ट्स में 20% की गिरावट के साथ
492.15 रुपए पर बंद हुआ है। वहीं अगर अडाणी टोटल गैस की बात की जाए तो 10% की गिरावट के साथ  1901.65
पर बंद हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने