अफ्रीका के साइंटिस्ट का दावा चट्टानों से करेंगे बिजली पैदा जिससे बल्ब भी जलेगी।

साउथ अफ्रीका न्यूज़: अफ्रीका के  कांगो देश में बड़ी तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह देखा जा रहा है कि चट्टानों बिजली के टक्कर से पूरे इलाकों में बल्ब जला देंगे। वीडियो को देख सभी हो जा रहे हैं दंग।

चट्टानों की मदद से बनेगी बिजली

इतिहास में हम सब ने पाया है कि आदि काल में पत्थरों की मदद आग जलाया जाता था। परंतु अफ्रीका के वैज्ञानिकों ने पथरों की मदद से बिजली उत्पन्न कर दिया। हालांकि आप भारत में देखेंगे तो सदियों से यज्ञ करने के लिए तंत्र विद्या के माध्यम से आग उत्पन्न कर देते थे जिसे अरणी कहा जाता है बिना माचिस और बिना पथरों के टकराव के। हाल ही में बागेश्वर धाम बाबा जिनका नाम धीरेंद्र शास्त्री है उन्होंने भी यज्ञ में बिना माचिस के मदद से अग्नि प्रज्वलित कर दिए जो पूरे देश में एक चर्चा का विषय बना रहा परंतु यह विद्या सदियों पुराना है।

परंतु कांगो में बिजली उत्पन्न करने का दावा किया जा रहा है।

पथरों के टकराव से अब आग नहीं बल्कि लोग बिजली पैदा कर रहे हैं। वहां के लोगों का यह कहना है कि पत्थरों की मदद से इतनी बिजली पैदा होगी जिससे भी पूरे इलाकों में बिजली की कमियों को दूर करेंगे। लिंग की मदद से वीडियो देखें  तो आपने वीडियो देखा, है ना चौक आने वाली वीडियो दो चट्टानों के घर्षण से बिजली उत्पन्न हो रही है। यह वीडियो को अब तक लोग देख चुके हैं यह वीडियो सभी को हैरान कर दे रही है। पूरे दुनिया में यह वीडियो फैल रही है अलग-अलग अकाउंट के जरिए।

जानिए क्या आया रिपोर्ट

बीबीसी में छपी रिपोर्ट के अनुसार वैज्ञानिकों का दावा है कि इस तरह से बिजली नहीं बन सकता।

साथ हैं एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उतना बिजली में घर की पूरी जरूरत को पूरा

किया जा सकता है। इस पर उन्होंने आशंका व्यक्त की है।एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने यह भी कहा कि जो लोग

पत्थर की घर्षण से बिजली उत्पन्न होते हुए दिखा रहे हैं वह लोग दस्ताना पहने हुए हैं कहीं उस दस्ताने में कोई गुड कंडक्टर

छुपा लिया हो और उसकी मदद से बिजली उत्पन्न करते हुए दिखा रहे हैं क्योंकि कांगो के क्षेत्रों में लिथियम की प्रचुरता है।

वहीं कुछ लोगों को यह वीडियो देखकर सच लग रहा है। लेकिन रिपोर्ट में क्लियर नहीं हुआ है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने