जाने कहीं हैक नहीं ना हो गया आपका फोन




आज के जमाने में फोन ही सबके लिए एक जीवन का हिस्सा बन चुका हैं जिसमें उनकी प्राइवेट फोटो तथा बैंक डिटेल

पासवर्ड जैसे अनेक प्राइवेट चीज जो कि अब फोन में आ चुकी है वह अब लोगों के लिए खतरा भी बन चुका है क्योंकि

जितने ही टेक्नोलॉजी का विकास होता है उतने ही क्राइम करने की तरीकों का निर्माण होता है लोग तो डिजिटल आ चुके हैं

लेकिन उन्हें इस बात का भी डर होता है कि कहीं मेरा प्राइवेट फोटो या बैंक के सारे बैलेंस जो कि फोन से कनेक्ट है कहीं

अचानक गायब ना हो जाए । 

कैसे है हैकरों के द्वारा फोन को हैक किया जाता


अगर बात करी जाए कि हैकरों के द्वारा कैसे किसी के बैंक बैलेंस को खत्म कर दिया जाता है या फिर प्राइवेट फोटोज या

वीडियो को उन्हीं को सेंड करके ब्लैकमेल करके पैसे वसूले जाते हैं यह तो कहना कठिन है की हैकर कैसे आपके मोबाइल

में एक्सेस कर सकते हैं चुकी हैकरों के द्वारा अलग-अलग तरीकों से आपके मोबाइल में एक्सेस लिया जाता है जैसे बात करें

वाईफाई की तो ज्यादातर हैकर फ्री वाईफाई की लालच देखकर कई लोगों का प्राइवेट फोटोज और बैंक बैलेंस खाली कर

देते हैं तथा बहुत लोगों को कुछ लिंक के द्वारा ही आपके फोन में एक्सेस कर जाते हैं तो ये कहना मुश्किल है कि हैकर कैसे

आपके फोन में एक्सेस कर सकते है।


पता कैसे चले की आपका फोन हैक हो चुका है ?


अगर आपका फोन स्लो हो गया है या फिर कहें स्पीड कम हो गई है बैटरी बैकअप कम हो गई है तो हो सकता है कि

आपका फोन हैंग हो चुका है या कहें अगर आपका फोन में कोई भी ऐप बिना आपके मंजूरी दिए डाउनलोड हो गया है तो 

माने कि आपका फोन है हैकरों के द्वारा हैक कर लिया गया है


अगर फोन हैक हो जाए तो हमें क्या करना चाहिए ?


जैसी आप आपको महसूस हो कि मेरा फोन हैंग हो चुका है तो सबसे पहले अपने फोन को रीस्टार्ट या फिर कहीं फॉर्मेट कर

दें उसके बाद अपने फोन से अटैच ईमेल और पासवर्ड को ऑफ कर दें तथा अपने फोन का पासवर्ड स्क्रीन पासवर्ड चेंज

कर दें और फिर भी आपको ऐसा लगता है कि फोन अभी भी खतरे में है तो अनवेरीफाइड एप्स को अपने फोन से डिलीट

कर दें|


मान ले कि आपका फोन हैक हो चुका है तो कैसे ठीक करें।


सबसे पहले आपको करना है कि जितने भी थर्ड पार्टी ऐप जिसे हम गूगल से डाउनलोड करते हैं और अपने फोन का सारे

परमिशन को दे देते हैं यहीं पर हमारा फोन हैक होने का खतरा बढ़ जाता है अगर हमें लगे कि हमारा फोन हैक हो चुका है

तो जितने भी थर्ड पार्टी ऐप जो कि हम गूगल से डाउनलोड किए हैं उसे डिलीट कर दें या सारे परमिशन को बंद कर दें तब

हम कह सकते हैं कि हमारा फोन अब हैकरों के चपेट में नहीं है |




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने