भोजपुरी इंडस्ट्री में हो रही है बॉलीवुड गानों की चोरी

एक समय था जब बॉलीवुड भोजपुरी गानों की धुन को कॉपी करके अपने नए गाने को बनाते थे और भोजपुरी को इस बात पर काफी गर्व भी होता था लेकिन आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का हाल ऐसा हो गया है कि पूरा का पूरा बॉलीवुड को कॉपी करके गाने बनाए जाते हैं
 
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में शिल्पी राज, खेसारी लाल यादव, चंदन चंचल, अवधेश प्रेमी, धनंजय धड़कन, इत्यादि के सारे ऐसे सिंगर है जो बॉलीवुड गाने को कॉपी करके गाते हैं इनमें नीलकमल का नाम सबसे आगे आता है
हाल में ही रिलीज हुए कई सारे गाने बॉलीवुड गानों की कॉपी की हुई है जैसे कि ढोड़ी मे कजरवा हो, हसीना खेसारी लाल यादव, खोदी खोदी ढोढ़ी के देवरा कुआं कईले बा चंदन चंचल इत्यादि कई ऐसे सारे गाने हैं जो बॉलीवुड की कॉपी की हुई है मानो कुछ देर के लिए ऐसा लगता है जैसे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अब गाने ही नहीं बचे हैं यह नए गाने लिखने वाले कोई गीतकार ही नहीं है भोजपुरी फिल्म शुरू से ही दो अर्थी गाने का प्रचलन चलते आ रहा है साफ-सुथरे गाने ना के बराबर बनते हैं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने